Anchoring script in hindi and english mix

    how to do anchoring in hindi
    how to start anchoring in hindi
    how to anchoring in hindi
    how to do anchoring in english
  • How to do anchoring in hindi
  • Punch lines for anchoring in hindi...

    जैसा कि हम सब जानते है कि Annual function school और college का पूरे साल का लेखा जोखा होता है। और annual function से ही school की एक अलग ही पहचान निकल कर बाहर आती है। इसलिए इस function की तैयारी बहुत जोरो शोरो से की जाती है।

    तो आइए आज अब स्कूल और college की एंकरिंग को और interesting बनाते है और उसमें शब्दो से नयी जान लाने का प्रयास करते है

    कार्यक्रम start होने से पहले हम खास अथिति का इंतज़ार करते है जिसके आने के बाद ही कार्यक्रम का आगाज़ होता है

    तो हम जब तक अथिति अपना स्थान ग्रहण न कर ले तब तक तक आप कुछ ऐसा बोल सकते है।

    कुछ ही समय मे कार्यक्रम चालू होने वाला है जब तक आप सब अपना स्थान ग्रहण कर ले ।

    हमारे सभा मे उपस्थित सभी अथितिगण का सादर अभिनंदन, हमारे आज के chief guest प्रांगण में पधार चुके है, इनका जोरदार तालियो से स्वागत करे।

    उसके बाद आप कार्यक्रम को start कर सकते है। कार्यक्रम के starting में आप एक मुक्तक बोल सकते है और कार्यक्रम का आगाज़ कर सकते है।

    आईना आगाज़ है या आवाज़ है
    प्रतिभाओं का जहाँ होता सम्मान है
    सुर और ताल का संगम है
    रंगों का सुंदर समागम है
    संस्कृति से कराये जो पहचान है
    एक नयी सोच का आगमन है
    खुद में जो विश्लेषित है
    और करे हम अपने कार्यक्रम को start है।

      steps to anchoring
      how to do anchoring